गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम उम्मीदवार अभी बने नहीं हैं, लेकिन वो अपनी तुलना प्रधानमंत्री से करने लगे हैं. मोदी ने कहा है कि कल जश्न-ए-आजादी पर देश दो भाषण सुनेगा. एक भाषण वो जो पीएम लाल किले के प्राचीर से देंगे, दूसरा भाषण वो जो मोदी खुद गुजरात के कच्छ में लालन कॉलेज से देंगे.