प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति की घिसिपिटी परंपरा को पलट दिया है. चाहे भूटान, नेपाल या जापान की उनकी यात्रा रही हो या भारत में चीनी राष्ट्रपति का दौरा हो, हर मौके पर मोदी के अंदाज ने बता दिया कि फाइलों में लिपटी उबाऊ नीति उन्हें पसंद नहीं. यही नीति के साथ मोदी अब अमेरिका की ओर निकल रहे हैं.