बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को रांची में संकल्प रैली की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड दुनिया के समृद्ध देशों की बराबरी करने में सक्षम है. लेकिन अमीर राज्य की गोद में गरीबी पल रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही झारखंड के लोगों की भावनाओं को समझा और राज्य के गठन के सपने को साकार किया.