यूपी में समाजवादी पार्टी का चेहरा रहे नरेश अग्रवाल ने अपना चोला बदल लिया. राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज नरेश अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, लेकिन आते ही उनके एक विवादित बयान से बवाल भड़क गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने नरेश अग्रवाल को बुरी तरह घेर लिया है.