किसान तो बदहाल हैं ही अब शहरों की बत्ती भी गुल हो सकती है. बारिश बिना नर्मदा का जलस्तर गिरने लगा है और सरदार सरोवर का पावर प्लांट ठप्प हो गया है. नर्मदा के कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं के बराबर हो रही है. नतीजा ये कि मॉनसून के सीजन में भी नर्मदा का जलस्तर गिर रहा है.