चांद पर पानी खोज निकालने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए नासा ने इसके लिए इसरो को बधाई दी है. नासा के निदेशक जिम ग्रीन के मुताबिक चंद्रयान के अमेरिकी उपकरण मून मिनरॉलॉजी मैपर भी था. इसी ने चांद पर पानी की मौजूदगी की जानकारी दी है.