हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति यानी जुपिटर से जुड़े रहस्यों का पता लगाने में जुटे जूनो अंतरिक्ष यान से वैज्ञानिकों को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिल सकती है. नासा का यह यान बीती 11 जुलाई को जुपिटर के सबसे करीब था और इसने ग्रेट रेड स्पॉट के ऊपर उड़ान भरी. जूनो करीब डेढ़ साल तक इस ग्रह का अध्ययन करेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मिशन से ना केवल जुपिटर की उत्पत्ति का पता चलेगा बल्कि ये जानने में भी मदद मिलेगी कि सौर मंडल का विकास कैसे हुआ.