बाजारों में चीनी की कमी भला कैसे नहीं होगी. जमाखोरों ने अपने गोदामों में हजारों क्विंटल चीनी छिपा कर रखी है. नासिक में डिस्ट्रिक्ट सप्लाई विंग ने 18 होलसेलरों के ठिकानों पर छापे मारे और तीन करोड़ से ज्यादा की चीनी जब्त की.