नासिक में जहां बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया और वहीं नासिक का मुख्य बाजार में बाढ़ जैसे हालात थे. सड़कों पर खड़ी बाइक पानी के बहाव में बहने लगी. लोगों को अपनी बाइक बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौसाम विभाग के मुताबिक कल शाम नासिक में 2 घंटे में 92 मिलीमीटर बारिश हुई. शहर के कई इलाकों में 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया. 20 साल में ये नासिक में सबसे ज्यादा बारिश है.