देश की राजधानी दिल्ली फिर बन गई है डेंगू कैपिटल. जानलेवा डेंगू ने दिल्ली को ले लिया है अपनी गिरफ्त में. दिल्ली औऱ एनसीआर के अस्पताल डेंगू के मरीजों और संदिग्ध मरीजों से भरे पड़े हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 473 लोगों को डेंगू गिरफ्त में ले चुका है.