scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर पर लोकसभा में चर्चा की मांग, 15 अगस्त से पहले हटेगा 35-A?

कश्मीर पर लोकसभा में चर्चा की मांग, 15 अगस्त से पहले हटेगा 35-A?

क्या जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए हटाने की तैयारी हो चुकी है? नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने लोकसभा में अनुच्छेद 35 ए हटाने पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री से मुलाकात का वक्त भी मांगा है. इस बीच महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि ये जम्मू कश्मीर के लिए मुश्किल वक्त है और फारुख अब्दुल्ला से अपील की है कि वो राज्य के सभी पार्टियों की बैठक बुलाएं. महबूबा की अपील पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सभी नेताओं को बुलाने से पहले केंद्र का रुख जान लेना जरुरी है.

Is government prepared to scrap Article 35 A from Jammu and Kashmir? MPs of National Conference have sent a notice over the discussion, in the Lok Sabha, over scrapping of Article 35 A from Jammu and Kashmir. Mehbooba Mufti has said that it is a tough time for Jammu and Kashmir. Mehbooba Mufti has appealed Farooq Abdullah to call for a meeting of all the parties of the state. Though, Farooq Abdullah has said that before calling all the leaders for a meet it is important to understand the stance of center.

Advertisement
Advertisement