नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी की पेशी के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय की है. सोनिया से जब पूछा गया कि दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से उन्हें निराशा तो नहीं हुई. इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं क्यों निराश हूं. मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं. किसी से डरने वाली नहीं.' उनका सीधा इशारा बीजेपी की ओर था. मामले में याचिका बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ही लगाई है.