नागरिकता संशोधन कानून (NRC) पर विरोध तो जारी है ही लेकिन National Population Register (NPR) पर भी घमासान मचा है. भले ही कल गृहमंत्री अमित शाह ने देश को आश्वस्त किया हो लेकिन आज असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के दावों पर सबूत के साथ सवाल उठा दिए. इस वीडियो में NPR के मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी के साथ देखें खास बातचीत.