पाकिस्तान में घुसकर कर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. आजतक के विशेष 'सुरक्षा सभा' से केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान और एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया. एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के इनकार के सवाल पर जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के लिए मार खाना और उसे छुपा लेना पाकिस्तान की मजबूरी है.