पाकिस्तान में घुसकर कर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाई जा रही है. आजतक के विशेष मंच 'सुरक्षा सभा' में शिरकत करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने राजनीतिक दलों के प्रचार में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के इस्तेमाल को गलत मानते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में सैनिकों की तस्वीर का इस्तेमाल गलत है नहीं होना चाहिए. मैं इससे सहमत नहीं हूं और ऐसा करने वालों की आलोचना होनी चाहिए. केंद्रीय अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव में सैनिकों के सहारे नहीं लड़ा जाना चाहिए. राजनीतिक मंचों पर सैनिकों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. इसलिए चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया है वो सही है. लेकिन जब विपक्ष की और से ये कहा जाता है कि राजनीतिक फायदे के लिए एयर स्ट्राइक की गई तो यह भी गलत है.