scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों को एक बार कामयाब होना पड़ता है, सेना को हर बार: वीके सिंह

आतंकियों को एक बार कामयाब होना पड़ता है, सेना को हर बार: वीके सिंह

पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बालाकोट हमले में इस्तेमाल किए गए स्पाइस 2000 बम की विशेषता बताते हुए कहा कि इस बम की खासियत है कि यह बिल्डिंग की छत से अंदर जाकर टारगेट को हिट करता है. इसके बाद तीकनीक आधार पर कहा गया कि वहां 250 फोन एक्टिव थे. किसी भी ऑपरेशन के अंदर कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया जा सकता. इंटेलिजेंस फेल्योर के मुद्दे पर सिंह ने  कहा कि यह लड़ाई 24 घंटे 365 दिन चलने वाली है. लेकिन आतंकी को सिर्फ एक बार कामयाब होना होता है. इसलिए किसके बदले कितने मारे गए ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. सेना के शौर्य पर हो रही राजनीति पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अगर सेना के शौर्य की बात हो रही है तो अच्छा है. कितने लोग है जिन्हें 1971, कारगिल युद्ध के बारे में पता है. हमें हमारे शौर्य के इतिहास को याद रखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement