scorecardresearch
 
Advertisement

'राफेल होता तो पाकिस्तानी विमान बचकर नहीं जाते'

'राफेल होता तो पाकिस्तानी विमान बचकर नहीं जाते'

एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ इस सवाल के जवाब में एयर मार्शल एवाई टिपनिस ने कहा कि पाकिस्तान लगातार हमारे खिलाफ युद्ध चला रहा है और आतंक फैला रहा है. एयरफोर्स की कार्रवाई भी सर्जिकल स्ट्राइक ही थी जिसमें हम पाकिस्तान को सजा देना चाहते थे. जनरल बिक्रम सिंह का कहना है कि सांप की पूंछ पर पैर रखा गया है ना कि उसके सिर कुचला है. एयर स्ट्राइक के बाद हमें इसे आगे लेकर जाना होगा. सिर्फ पत्थर मार देना काफी नहीं है. मधुमक्खी के छत्ते को जलाना होगा. हमें पाकिस्तान की सेना पर दबाव डालना होगा. सेना को उजागर करना होगा कि पाकिस्तान की समस्या की सबसे बड़ी जड़ वहां की सेना है. सेना के अधिकारियों के पास बड़े बंगले हैं और गरीब लोग हथियार उठा रहे हैं जिन्हें सेना ट्रेनिंग दे रही है.

Advertisement
Advertisement