सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि देश में केवल सैन्य सुरक्षा ही मसला नहीं है. किसानों को क्या सुरक्षा दी जा रही है इसको भी देखना होगा. आखिर किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है. बोरोजगारी क्यों बढ़ रही है, रोजगार में कटौती के साथ ही लोगों की छंटनी क्यों हो रही है. येचुरी ने कहा कि ये सवाल चुनाव में उठेंगे. उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये मुद्दे उछाले जा रहे हैं. येचुरी ने कहा कि जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा की बात है इसमें कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होता, सभी लोग साथ होते हैं. एयर स्ट्राइक के बाद यह विपक्ष ने भी बता दिया था कि हम सरकार के साथ हैं.