बालाकोट की एयरस्ट्राइक के बाद सभी पार्टियों ने मीटिंग की थी और एयरफोर्स की क्षमता को सराहा था, उसे सैल्यूट किया था. सभी लोग सरकार के साथ थे लेकिन बाद में जब बीजेपी अध्यक्ष और मंत्रियों के अलग-अलग बयान आने लगे तो सवाल स्वाभाविक था लेकिन हमें सेना की क्षमता पर शक नहीं है, हमें सबूत भी नहीं चाहिए लेकिन ऐसी बयानबाजी क्यों? ये सवाल उठाए सीपीआई (M) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने. वह आजतक की सुरक्षा सभा में टीवीटीएन के कन्सल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के सवालों का जवाब दे रहे थे.