scorecardresearch
 
Advertisement

CAA Protest: ये सिर्फ मुस्लिमों का मामला नहीं, गरीबों पर भी होगा असर- कन्हैया कुमार

CAA Protest: ये सिर्फ मुस्लिमों का मामला नहीं, गरीबों पर भी होगा असर- कन्हैया कुमार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट से उठी विरोध की चिंगारी देश भर में फैल गई है. प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. इस पूरे मुद्दे पर बात करते हुए JNU छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार पर CAA का बहुत बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि बिहार(Bihar) की एक बड़ी आबादी गरीब है. साथ ही कन्हैया कुमार ने ये भी कहा कि दस्तावेजों के आधार पर नागरिकता तय नहीं की जा सकती. देखें पूरी रिपोर्ट.

The protest against the Citizenship Amendment Act has spread all across the nation. Many states of the country are witnessing the protest. The Left has called for Bharat Bandh. Section 144 has been imposed in several areas. Here is what former JNUSU President Kanhaiya Kumar said about the protest and the CAA.

Advertisement
Advertisement