आज है जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव. कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन मथुरा और द्वारका तो जैसे कृष्ण के रंग में ही रंग जाती है. मुंबई में दही हांडी की परंपरा है. दिल्ली में झांकियों का चलन है तो उज्जैन में कृष्ण के गुरूकुल में होती है खास पूजा.