पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू ने अजय माकन और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधा. उन्होंने नशा संबंधी पंजाब के ज्वलंत मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं जन्म से कांग्रेसी हूं और अब मेरी घर वापसी हो गई है.सिद्धू रविवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं.