scorecardresearch
 
Advertisement

ताजपोशी पर बोले सिद्धू- होप की तोप बनकर उभरेंगे राहुल

ताजपोशी पर बोले सिद्धू- होप की तोप बनकर उभरेंगे राहुल

सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस राहुल राज में आगे बढ़ेगी. जब राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने चिर परिचित शायराना अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''आंधियों में भी चिराग को जला देता है..जिसको देता है, उसको दिल से दुआ देता है. ये नए जमाने का सूर्य है...इसे गौर से देख...कांग्रेस वालों को यह अंदाज नया देता है.'' उन्होंने कहा कि जहां 60 फीसदी आबादी यूथ की है और राहुल गांधी इनकी तमन्नाओं पर पंख लगाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया में होप से बड़ी कोई तोप नहीं है और राहुल गांधी यही तोप बनकर उभरेंगे. इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की भी तारीफ की. देखिए पूरा वीडियो.....

Advertisement
Advertisement