scorecardresearch
 
Advertisement

दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म होनी चाहिए: सिद्धू

दोनों देशों के बीच दुश्मनी खत्म होनी चाहिए: सिद्धू

पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करने के बाद पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू स्वेदश लौट आए हैं. वाघा बॉर्डर पहुंचते ही उन्होंने  कहा कि मैं दोनों पंजाब के दिलों को जोड़ कर आया हूं. गुरु नानक के आशीर्वाद से सब कुछ हो रहा है. हो सकता है बॉर्डर खुल जाएं और दोनों तरफ खुशहाली हो, यही मेरी कोशिश है. परमात्मा ने जरिया बनाया है.

After laying the foundation stone of the Kartarpur Corridor in Pakistan, Minister of Punjab Navjot Singh Sidhu returned to the country. As soon as he reached Wagah Border, he said that I have joined the hearts of the two Punjabs. Everything is happening with the blessings of Guru Nanak. It might happen that in coming days with his blessings the border gets open and prosperity be on both sides. God created the way.

Advertisement
Advertisement