scorecardresearch
 
Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू के पहलू में खालिस्तानी आतंकी

नवजोत सिंह सिद्धू के पहलू में खालिस्तानी आतंकी

नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि सोशल मीडिया में जारी एक फोटो से उनकी यह यात्रा और विवादों में पड़ गई. दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ तस्वीर साझा की है. अकाली नेता मनजिंदर सिंह ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिरसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए पाक का दौरा करने से मना कर दिया था कि पाक भारत और पंजाब के खिलाफ गतिविधियों का समर्थन करता है, लेकिन उसके अपने ही मंत्री (नवजोत सिंह सिद्धू) उनकी इच्छा के खिलाफ वहां जाते हैं और गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिंचवाते हैं, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है. क्या कैप्टन साहब अपने गैरजिम्मेदार मंत्री को हटाएंगे?

Navjot Singh Sidhu has landed in yet another controversy on his second visit to Pakistan since September. This time, the Congress leader has been posing with Sikh militant Gopal Singh Chawla for a photo which has been uploaded by the latter on social media. Chawla, a pro-Khalistani militant whose involvement is suspected in the recent attack on a Nirankari gathering in Amritsar, was among those invited for the Kartarpur ground-breaking ceremony in Pakistan.

Advertisement
Advertisement