आज से नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नवरात्र के पहले दिन देश भर की मंदिरों में सुबह-सुबह ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. गुरुवार से नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्र में हर दिन शक्ति के अलग रूप की पूजा होती है. बेहद भक्तिभाव से मनाए जाने वाले इस पर्व में नौ दिनों तक व्रत रखने की परंपरा है. नवरात्र के पहले दिन शक्ति स्वरूपा मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री को आदि शक्ति का प्रथम स्वरूप माना जाता है.