रंगीन वेष भूषा में सजे-धजे युवक युवतियां ऐसे मौका नहीं गंवाना चाहते. मानो हर कोई शाम होने का इंतजार कर रहा होता है. अंधेरा बढ़ता है तो गरबा ग्राउंड रौशनी में डूब जाता है और लग जाती है हजारों की भीड़. वैसे इसके लिए तैयारी भी जमकर करनी पड़ती है. आजतक की टीम इस खास मौके पर सूरत के गरबा ग्राउंड पहुंची है.
Surat, one of the bustling cities of Gujarat, hosts musical galas during Navratri.