आज नवरात्र का आखिरी दिन है. महानवमी पर सभी जगह देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्र की धूम है. विशाखापत्तनम के 140 साल पुराने कन्याका परमेश्वरी मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दान से जमा पैसे से मां के दरबार को सजाया गया है. लोग इसे शुभ मानते हैं. काशी में भी नवरात्र की धूम है. जगमगाती लाइटों से सजे इस दुर्गा पंडाल में पूरे भारत की झलक दिखी. पंडाल में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर और डिजिटल इंडिया की झांकी को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Durga Puja celebrations run parallel with Navratri, a Hindu festival where nine forms of Goddess Durga are worshipped. For Durga Puja celebrations, huge pandals with idols of Goddess Durga are set-up and devotees come in large numbers to offer prayers to the goddess. The eight day of Navratri is called Ashtami, and this year Ashtami or Durga Ashtami falls on October 6. Maha Ashtami is the most important day of Durga Puja festival. The day begins with pushpanjali and aarti in Durga Puja pandals. In many households, Ashtami is celebrated with much fervour.