सियासत की दुनिया के दो चेहरे, एक हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री और दूसरा पाकिस्तान का. सियासी तौर पर देखें, तो रिश्ते सहज नहीं, कई मसलों पर कड़वाहट है दोनों मुल्कों के बीच. मगर इसके बीच एक मिठास सामने आई है. मिठास मां की ममता की, जो मोदी के दिल में भी है और नवाज शरीफ के भी दिल में. मोदी और उनकी मां का प्यार-दुलार खासी सुर्खियों में रहा, उस प्यार और अपनी मां के दुलार को लेकर नवाज शरीफ क्या कहा नरेन्द्र मोदी से.