दिवाली के त्योहार के ठीक अगले ही दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने यहां बम धमाके से CISF की बस को उड़ा दिया है, इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं. इस बस में दो जवानों के अलावा 3 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हुई है. इस घटना में सात जवान बुरी तरह से घायल हुए हैं, इनमें से तीन जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है. ये हमला दंतेवाड़ा के बचेली में हुआ.
Two CISF jawan and three others were killed in a Naxal attack in Chhattisgarh's Dantewada on Thursday. A few other personnel were injured in the attack that used IED to target a bus in near Bacheli in Dantewada. This is the third such attack in Chhattisgarh within a span of two weeks. Prime Minister Narendra Modi is scheduled to visit the state on Friday to address a rally ahead of the elections