झारखंड में पुलिस पर दोहरा हमला हुआ है. पलामू के बूढ़ा पहाड़ में बारुदी सुरंग विस्फोट में जहां झारखंड जगुआर फोर्स के छह जवान शहीद हो गए वहीं, खूंटी में पत्थरगढ़ी समर्थकों ने बीजेपी सांसद करिया मुंडा के तीन सुरक्षा गार्डों को अगवा कर लिया है. बंधक बने जवानों को छुड़ाने के लिए पुलिस ने सुबह ऑपरेशन चलाया. इस दौरान लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग में एक पत्थलगड़ी समर्थक की मौत हो गई. जबकि 50 पत्थरगढ़ी समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उधर, पलामू के बूढा पहाड़ में नक्सलियों के लैंड माइंस की चपेट में छह जवान आ गए , जबकि 4 जवान घायल बताये जा रहे हैं. गौरतलब है कि नक्सलियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ पर CRPF और झारखंड जगुआर के साथ गढ़वा और लातेहार जिला पुलिस पिछले कुछ दिनों से संयुक्त अभियान चला रही हैं.