scorecardresearch
 
Advertisement

लैंड माइन को विस्फोट कर खत्म किया

लैंड माइन को विस्फोट कर खत्म किया

गढ़चिरौली में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बिछाई लैंडमाइन को बरामद कर लिया. बाद में उसे सुनियोजित तरीके से विस्फोट कर बर्बाद किया गया. दरअसल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने हमले के लिए जंगल के इलाके में लैंड माइन और IED लगाई है जिस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इस माइन को बरामद कर डिफ्यूज किया.

Police and CRPF personnel recovered explosives planted beneath a road in Gadchiroli in Maharashtra, averting a major tragedy in the Naxal-affected district, officials said on Wednesday. The explosives, weighing around 15kg and planted by Naxals, were unearthed at Laheri-Indewada phata at Bhamaragad in Gadchiroli district, around 900km from here in eastern Maharashtra, they said.

Advertisement
Advertisement