बिहार के जमुई जिले में पूर्व मध्य रेलवे के झाझा-जसीडीड रेलखंड के बीच माओवादियों ने अपने 72 घंटे बंद के समर्थन में राजल स्टेशन के समीप रेल की पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया. इससे कई ट्रेनों पर असर पड़ा है.