पिछले कुछ महीने से नक्सलियों के निशाने पर छत्तीसगढ़ खास तौर पर रहा है, जिसमें दंतेवाड़ा का नाम पहले आता है. बंद के दौरान नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा थाने को ही उड़ा डाला. इस हमले में दो पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की खबर है.