scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स कनेक्शन में सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत गिरफ्तार

ड्रग्स कनेक्शन में सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक और गिरफ्तारी की है. NCB ने ड्रग्स के मामले में सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. NCB ने ये तीसरी गिरफ्तारी की है. इससे पहले शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB ने गिरफ्तार किया था. दीपेश की गिरफ्तारी के बाद रिया के सिर पर तलवार लटकती नजर आ रही है. मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती के साथ दीपेश सावंत की चैट भी मिली थीं जिसमें ड्रग को लेकर बातें हो रही थीं. देखिए ये रिपोर्ट.

Narcotics Control Bureau arrests Dipesh Sawant, house help of late actor Sushant Singh Rajput in connection with the death case of late actor. Deepesh Sawant is the third person to be arrested by the NCB that is investigating a drug angle into the death of Sushant Singh Rajput. Watch the video.

Advertisement
Advertisement