ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए बताया कि वो कल यानी शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर नहीं जाएंगी. वो शनिवार को ऑफिस पहुंचेंगी. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह गोवा के एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन लेकर मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं. इस दौरान गोवा एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा की गई है. इतना ही नहीं दीपिका के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देखिए वीडियो.
Deepika Padukone have left for Mumbai from Goa. Deepika Padukone along with Ranveer Singh took a charted plane from Goa Airport to Mumbai. According to NCB, Padukone has submitted to join the investigation on 26th September, in connection with a drug case related to Sushant Singh Rajput death. Watch video.