क्या टीम रिया का खेल खत्म हो गया है? लगता तो यही है. रिया के दो राजदार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के शिकंजे में हैं. रिया का भाई शोविक और सुशांत का पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरांडा एनसीबी की कड़ी पूछताछ का सामना नहीं कर पा रहे हैं. वैसे भी आज हुई छापेमारी, घर की तलाशी और चैट हिस्ट्री से रिया के ड्रग्स नेटवर्क का भांडा फूट चुका है. आप खुद देखिए रिया की कथनी और एनसीबी के हाथ लगे सबूत में कितना फर्क है. रिया की टीम के खिलाड़ी एक-एक कर गिरफ्त में आ रहे हैं और सारा भेद खुलता जा रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.