रिया ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े गए ड्रग तस्करी के आरोपी राहिल विश्राम की आज कोर्ट में पेशी है. NCB लगातार राहिल के उस बॉस की तलाश कर रही है जिसके बॉलीवुड के कई हस्तियों से संपर्क का दावा है. सूत्रों से खबर है कि राहिल खुद कई बॉलीवुड हस्तियों के संपर्क में था. राहिल समेत कल जो 5 आरोपी पकड़े गए उनकी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी होगी. NCB का कहना है कि राहिल का सीधा कनेक्शन रिया केस से है. देखिए ये वीडियो.
The Narcotics Control Bureau (NCB), Mumbai team led by Zonal Director Sameer Wankhede has detained one Rahil Vishram with 1 kg charas (cannabis). NCB also seized Rs 4.5 lakh cash from residence of Rahil Vishram on Friday. All 5 drug peddlers along with Rahil Vishram arrested in Rhea Chakraborty drug case will appear in court today through video conferencing. Watch this report.