महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है. वहीं राष्ट्रपति शासन लागू करने के राज्यपाल की सिफारिश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इसी बीच कांग्रेस एनसीपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोबारा चुनाव नहीं चाहते हैं. वहीं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शिवसेना ने 11 नंवबर को हमसे आधिकारिक तौर पर संपर्क किया था. देखें दोनों की साझा प्रेस वार्ता.