महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को एनसीपी को बुलाकर बातचीत की. पार्टी नेता अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें राज्यपाल ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. हालांकि पवार ने यह साफ नहीं किया किस विषय को लेकर बातचीत हुई. एनसीपी नेताओं ने आज राज्यराल से मुलाकात की. वहीं शिवसेना ने भी आज राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने के लिए समय मांगा लेकिन राज्यपाल ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. देखें वीडियो.
NCP leader Ajit Pawar today in a press conference said that Governor called him over the phone and said to meet him. However, Pawar did not clear whether talks were held over forming a government in Maharashtra. After meeting the governor Ajit Pawar held a press conference. Watch the video for more details.