राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला गर्माया हुआ है. रविवार को नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन चाइल्ड राइट्स के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें अस्पताल की गैलरी में एक ठेल रखी मिल गई, जिसे देखकर वह भड़क गए और फिर उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुरेश दुलारा को जमकर फटकार लगाई. इस पर अध्यक्ष ने अस्पताल अधीक्षक को इस्तीफा दे देने की बात तक कह डाली. डॉ दुलारा ने बताया कि उन्होंने एक ही पहले पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने की भी पेशकश भी की. वीडियो देखें.