मानसून सत्र में शुरू से आखिर तक विपक्ष के हंगामे के खिलाफ NDA के सांसद मार्च करेंगे. लोकतंत्र बचाओ मार्च के जरिए सरकार विपक्ष पर एक बार फिर पलटवार के मूड में है. ये मार्च विजय चौक से संसद तक निकाली जाएगी.