इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स में बुधवार को राजस्थान की कैबिनेट मंत्री किरण महेश्वरी और राजस्थान वित्त आयोग की चेयरपर्सन ज्योति किरण ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. महेश्वरी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां की राजनीति में महिलाओं की लंबे समय से भागीदारी रही है. देखिए पूरा वीडियो........
India Today Woman Summit: Rajasthan minister Kiran Maheshwari talked about women empowerment.