अब आप कनॉट प्लेस की खुली हवा में बैठकर खाना नहीं खा पाएंगे.NDMC ने कनॉट प्लेस के 20 से ज़्यादा रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को सील कर दिया है .पिछले हफ्ते सी ब्लॉक की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया था. जिसके बाद इमारतों की सुरक्षा को देखते हुए ये कार्यवाही की गयी है. NDMC ने कहा है कि कनॉट प्लेस कि इमारतों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. इन ऐतिहासिक इमारतों की बालकनियों और छतों का व्यावसायिक प्रयोग वर्जित है.