बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान अम्फान अब पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच दस्तक दे चुका है. जो अब तेज रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उफान पर पहुंचकर सुपर साइक्लोन तबाही मचा सकता है. बुधवार को एनडीआरएफ, मौसम विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने मामले पर ताजा हालात की जानकारी दी.