उम्मीदें हैं कि चीन के साथ आज कोई ठोस करार हो सकता है लेकिन सवाल ये भी हैं कि सीमा विवाद और नदियों को लेकर क्या फैसला होगा. इस बीच ली कचियांग के दौरे पर तिब्बती समुदाय ने विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.