अजफल गुरु पर पाकिस्तानी असेंबली में पारित प्रस्ताव पर भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई है. सभी सियासी पार्टियां एक सुर से इसका विरोध कर रही है. ये मामला आज संसद में भी उठने वाला है. क्या भारतीय संसद इसका जवाब देगी?