87.03 मीटर भाला फेंक कर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. दूसरी कोशिश में नीरज ने अपने प्रदर्शन को और निखारा. इस बार 87.58 मीटर भाला फेंका. जो गोल्डन थ्रो साबित हुआ. दूर-दूर तक नीरज कोई नहीं था टक्कर में. नीरज के सोने वाले थ्रो के बाद टोक्यो से दिल्ली तक जश्न शुरू हो गया. ओलंपिक में इस कामयाबी पर लोग झूम उठे. जिसने देखा, जिसने सुना खुशी से भर गया. नीरज के इस उपलब्धि के उनपर इनामों की बौछार होनी शुरू हो गई. हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये और एक वन क्लास नौकरी देने का वादा किया है. देखें वीडियो.
Celebrations started from Tokyo to Delhi after Neeraj Chopra bags gold medal in Olympics. For this achievement of Neeraj, a shower of rewards started pouring in on him. The Haryana government has promised Rs 6 crore and a one-class job to Neeraj. Watch the video for other information.