मुंबई हमलों में जीवित पकड़े गए आतंकी कसाब की पहचान उसके पाकिस्तानी पड़ोसियों ने भी कर ली है. कसाब के पड़ोसियों का मानना है कि मुंबई में नरसंहार को अंजाम देने के बाद जीवित पकड़ा गया शख्स कसाब ही है.