नेस वाडिया के पिता और उद्योगपति नुस्ली वाडिया को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. खबर है कि दो दिन पहले नुस्ली वाडिया को एक धमकी भरा मैसेज और एक कॉल आया. मैसेज में लिखा हुआ था, 'लड़की को तंग मत करो.' क्राइम ब्रांच की टीम मान रही है कि मैसेज में 'लड़की' का मतलब प्रीति जिंटा से था.